PATNA : बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार में जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुंडे की बोली बोल रहे हैं. कह रहे हैं कि, यूपी से शराब मंगवाई जा रही है तो आपकी पुलिसिया तंत्र कहां है. सम्राट चौधरी ने कहा कि, जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया कि हम मुआवजा नहीं देंगे इससे पूरी तरीके से स्पष्ट हो गया कि, मुख्यमंत्री बिहारियों के लिए कोई संवेदना और मानवता नहीं रखते हैं.
कहा कि, उनका बयान शर्मसार कर रहा है. बिहार के लिए नीतीश कुमार दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री हो चुके हैं. उनकी पुलिस पूरे छपरा में सभी जगह जाकर मृतकों के परिजनों को धमकाने का काम कर रही है. परिजनों को यह कहने के लिए कहा जा रहा है कि, कहो कि हमारा परिवार ठंडा से मरा तो आपको हम मुआवजा देंगे अगर आप लोग कहते हैं कि शराब पीने से मौत हुई है तो आप लोगों के ऊपर भी हम एफआईआर करेंगे। कहा कि, मैं आपके माध्यम से सरकार से जानना चाहता कि किस कानून के तहत आप एफआईआर करोगे। शराब पीने वाला व्यक्ति मर गया. उस परिवार के ऊपर संवेदना दिखाने की जरूरत है. छोटे-छोटे बच्चे हैं, विधवा औरतें हैं, उनके माता-पिता हैं, इसकी चिंता करनी चाहिए। लेकिन, इसके उलट उन्हें धमकाया जा रहा है.
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए 6 वर्ष पहले से ही शराबबंदी कानून लागू है लेकिन आज भी शराब धड़ल्ले से बिक रहा है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. आपके मंत्री बिहार की तुलना उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से कर रहे हैं. लेकिन, हम आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में शराबबंदी नहीं हैं. शराबबंदी गुजरात में है तो इसलिए आप गुजरात से तुलना कीजिए। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि, शराब को लेकर जेल में 6 लाख से भी अधिक लोग बंद हैं. जहरीली शराब से हजारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन, सरकारी रिपोर्ट में मौत के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है. मौत के गलत आंकड़े बताए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए कहा कि, वे मानसिक रूप से गड़बड़ा गए हैं, इसलिए वे अब आराम कर लें. सीएम नीतीश कुमार जहरीली शराब बिकवा रहे हैं, आपके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा कि, मुख्यमंत्री के लिए भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा बंद है. जो भी नीतीश कुमार के साथ जाएगा, उसका भी बुरा हाल होगा। जो भी उनके साथ जाएगा, जनता उसे साफ करने का काम करेगी। बिहार की जनता ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके पद से हटाएं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट