द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में जमानत मिल गई है. झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है. सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई थी. फिलहाल लालू यादव जेल से बाहर नहीं आएंगे.
आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी. जस्टिस अपरेश कुमार की कोर्ट ने फैसला सुनाया. आधी सजा पूरी करने पर जमानत मिली. चाईबासा कोषागार से जुड़े अवैध निकासी का मामला है. दुमका मामले में जमानत मिलने पर लालू बाहर आएंगे. बाहर आने के लिए दुमका कोषागार मामले में बेल जरूरी है. नौ नवंबर को दुमका मामले में आधी सजा पूरी होगी.
