द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. लालू परिवार की फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं. तेजस्वी यादव, मीसा भारती और मदन मोहन झा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है. कोर्ट के आदेश पर कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है. कुल छह नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की मामले पुष्टि की है.
दरअसल, कांग्रेस नेता संजीव कुमार द्वारा सीजीएम न्यायालय में इन लोगों पर लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पांच करोड़ रुपए लेकर टिकट नहीं दिए जाने को लेकर परिवाद पत्र दाखिल किया गया था, जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसाद मीसा भारती समेत छह नेताओं के खिलाफ पटना के एक कोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी होने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी और लालू परिवार पर हमला बोल रहे हैं. इधर, बीते दिनों सभी आरोपों को नकारते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि कुछ विक्षिप्त मानसिकता वाले लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह का काम करते हैं. ये वही लोग हैं जो खुद को होर्डिंग बैनर लगाकर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताते हैं. इनके आरोप पर न्यायालय ने कैसे संज्ञान लिया, ये तो वो ही समझे. लेकिन ये सबको पता है कि ये जो आरोप लगाए गए हैं वो बकवास हैं, बेबुनियाद हैं.
उन्होंने कहा कि ये छपास रोग से पीड़ित लोग हैं, जो सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा काम कर रहे हैं. आरोपों में कितना दम है, इसकी जांच न्यायालय को करनी चाहिए. उन्हें आरोप लगाने वाले की हैसियत भी देखनी चाहिए कि वो पांच करोड़ देने के योग्य हैं या नहीं. बिना सबूत के आरोप लगाने पर संज्ञान लेना सही नहीं है. इसका जवाब दिया जाएगा कानूनी तौर पर. आरोप सर्वथा गलत है.