द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में भी कप्तानी छोड़ दी है. विराट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि विराट कोहली इससे पहले ही टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ चुके हैं.
विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है.