PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इस खबर के बारे में बताया जा रहा है कि, दानापुर के बेली रोड के महारानी कंपलेक्स के सामने युवक के शव को पाया गया. शव को देखते ही आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर यह भी है कि, किसी ने युवक की हत्या कर दी है और उसके शव को नाले में फेंक दिया है. बता दें कि, इन दिनों राजधानी पटना में अपराधियों का बोलबाला है. एक के बाद एक बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
वहीं, इस तरह के मामले में कभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाता है तो कभी अपराधी पुलिस के चंगुल से बच निकलते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती मिली है. फिलहाल, शव की पहचान नहीं की गई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट