PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत बिहार प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओ ने किया।
खास बात यह रही कि हाल के दिनों में आदिवासी राष्ट्रपति की जीत की झलक या यू कहें कि असर पटना की धरती पर देखने को मिला। भाजपा ने कार्यकर्ताओं ने हर जगह आदिवासी नृत्य कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो में देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट से लेकर बेली रोड होते हुए पटना उच्च न्यायालय के पास बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अध्यक्ष का काफ़िला गांधी मैदान के पास संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जेपी की प्रतिमा तक जाएगा।
इसके बाद अध्यक्ष मौर्या होटल में आयोजित ‘ग्राम संसद’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे फिर जेपी नड्डा का ज्ञान भवन में जाएंगे जहां वह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, इसके संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचु की रिपोर्ट