PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का गर्मजोशी के साथ बीजेपी के नेताओं द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत अन्य बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई है. 40 सीटों के लिए चुनाव को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है. इस बीच जेपी नड्डा ने बिहार में शिरकत दे दी है और अब वे वैशाली के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक बड़ी रैली में शामिल होंगे और आम जनता से रूबरू होंगे.
इसके साथ ही जेपी नड्डा एक बड़ी बैठक भी करेंगे और नेताओं और कार्यकायताओं को सम्बोधित करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में 2024 में भारतीय जनता पार्टी बिहार के अंदर कैसे 40 लोकसभा सीटों पर दमदार प्रदर्शन कर सकती है, इसको लेकर रणनीतियां तैयार की जाएगी. बता दें कि, बीजेपी की नजर खासतौर पर पूर्णिया, गया, झंझारपुर, वैशाली, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, मुंगेर जैसी सीटों पर है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट