PATNA : एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता महागठबंधन पर हमलावर बने हुए हैं. बिहार से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया जा रहा है. इसी क्रम में आज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि, समाधान यात्रा में मूलभूत समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है.
कहा कि, इसके पूर्व सीएम नीतीश की जितनी यात्रा हुई उसमें जनप्रतिनिधियों को बोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहा है लेकिन, इस बार पहली बार है जब जनप्रतिनिधियों के अधिकार का हनन हो रहा है. जिले की समस्या कुछ और लेकिन समाधान किसी और चीज का हो रहा है. जिला प्रशासन ने पत्र जारी किया है कि जनप्रतिनिधि, सांसद व विधायक स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे। कहा कि, हमारे विधानसभा में जो समस्या होगी वह मुझे नहीं उठाना है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जा रहा है. बिहार सरकार ने जो बिंदु तय की है उसी पर जनप्रतिनिधि बोलेंगे, जो एजेंडा सेट किया गया है उसी के ऊपर हम सबों को बात करनी है, नल-जल दिखाने के लिए भी चिन्हित जगह पर ही मुख्यमंत्री जा रहे हैं और समीक्षा करेंगे, जिससे जनप्रतिनिधियों के अधिकार का हनन हो रहा है.
कहा कि, पूरे बिहार में इस समय किसानों को यूरिया की समस्या है. आज भी बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है और महिलाओं को पीटा गया है. मेरा सवाल है कि, किसानों का समाधान कौन करेगा ? केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त मोरिया दी गई हैं लेकिन फिर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. यह भी कहा कि, जैसे छपरा में जाकर मेडिकल कॉलेज की समीक्षा की है, उसी तरह दरभंगा जाकर भारत सरकार ने जो एम्स बिहार को दिया है, उस एम्स का क्या होगा ? आपके 22 बिंदुओं में एम्स कहीं नहीं है. आपके 22 बिंदुओं में दरभंगा का एम्स नदारद है तो आप दरभंगा की समस्याओं को भी संज्ञान में लें. दरभंगा में एयरपोर्ट कब बनेगा, उसकी समीक्षा करनी चाहिए थी.
जीवेश मिश्रा ने यह भी कहा कि, दरभंगा जिला के सभी ब्लॉक में किसानों को बीज कम मिला है. आपने जिन सड़कों का रिमोट कंट्रोल के जरिए शिलान्यास किया वह सड़के नहीं बन रही है. दरभंगा में सभी जिलों में बैठकर इस समस्या का समाधान कर देते तो मैं मानता कि आप कुछ काम कर रहे हैं. लेकिन, इस यात्रा में किसी का भी समाधान नहीं हो रहा है. मधुबनी के कई चीनी मीलों के काम बंद पड़े हैं. वे कब शुरू होंगे ? इस दौरान सीएम नीतीश कुमार को पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने लिखा खुला पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने दरभंगा की तमाम समस्याओं को सुलझाने का आग्रह किया. इसके साथ ही कहा कि, अगर इन समस्याओं का समाधान आप नहीं कर पाते हैं तो मैं आपकी समाधान यात्रा का बहिष्कार करूंगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट