PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पिछले 2 घंटे से राजधानी पटना का बाईपास पूरी तरीके से जाम है। बता दें अनिसाबाद से बस स्टैंड जाने वाले तमाम रास्तों पर गाड़ियां रिंग – रिंग कर चल रही है। वहीं भीषण गर्मी के बावजूद सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे गाड़ियों में फंसे हुए है। सिपारा 70 फीट के पास जाम की स्थिति की वजह से कई एंबुलेंस की गाड़ियां भी फंसी है।
लेकिन अफसोस इस बात की है कि ना तो कोई पुलिस और ना ही ट्रैफिक पुलिस जो जाम को छुड़ाने में लगी। वहीं पिछले 2 घंटों से यही स्थिति है। गर्मी के बावजूद आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण बाईपास पर वाहनों की कतार लग गई। इतना ही नहीं महाजाम से छ़ूटकारा की उम्मीद में कई बाइक और छोटी वाहन वालों के बीच बार-बार नोक-झोंक होती रही।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट