PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली है। आपको बता दें कि ,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया। वहीं जेपी नड्डा ने कहा ,सम्राट लगातार महाठबंधन की सरकार पर हमलावर हैं। और कहीं न कहीं लोकसभा 2024 के चुनाव को ध्यान में रख कर फैसला लिया गया है।
बता दें इसके पहले संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे। लेकिन अब सम्राट चौधरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके है। इस बात की पुष्टि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने की है। वहीं बताया जा रहा है कि , सम्राट चौधरी को राजनीतिक में लगभग 3 दशक का अनुभव है। इतना ही नहीं सम्राट चौधरी को सरकार में 3 बार बड़े मंत्री रह चुके हैं।
साथ ही बिहार में बढ़ रहे अपराध पर खुलकर सम्राट चौधरी ने अपनी बात सामने रखी है. इतना ही नहीं सम्राट चौधरी पिछले कई दिनों से हर मुद्दे पर सीधे नीतीश कुमार पर हमलावर हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट