JHARKHAND : पूर्व सांसद और जामताड़ा के वर्तमान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी आज झारखंड विधानसभा परिसर में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि, झारखंड विधान सभा के शीत कालीन सत्र का आज अंतिम दिन था.
आज अंतिम दिन विधायक इरफान अंसारी के पिता भी विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा में जैसे ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी आगे बढ़ी सीएम की सुरक्षा में जा रही कारकेड से टकरा गई. फिलहाल, उन्हें बेहतर इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है.
बता दें कि, विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी के घायल होने से उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. वहीं, झारखंड विधान सभा के शीत कालीन सत्र का आज अंतिम दिन था. आज अंतिम दिन बिहार में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान को लेकर भी हलचल मची रही.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट