PATA: पटना में हर तरह का अपराध देखने को मिल रहा है। आज ठगी का मामला देखने को मिला। जो अपने आप को परिवहन विभाग का इंसपेक्टर बताकर लोगों को ठगने का काम करता था। थाने के अंदर पकड़ी गई गाड़ियों को रूपये लकर फर्जी तरीके से ठगने का काम करता था।
नकली मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनकर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि 2 लाख मांगा गया था लेकिन वह व्यक्ति 30 हजार ठग लिया। पीड़ित चंदन कुमार से ठग किया गया है। ठगी को अंजाम देने वाला संतोष कुमार अपने आप को एम बी आई का इंस्पेक्टर बता रहा था। जो पकड़ा गया । कोतवाली थाने क्षेत्र से उसे पकड़ कर पुलिस लाई । जिससे सघन पूछताछ किया जा रहा है। इस मामले को लेकर एफआईआर की जा रही है। पीड़ित चंदन कुमार पटना के गोला रोड के रहने वाले है। जबकि ठगने वाला संतोष कुमार पाटलिपुत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जो अपने आपको एम बी आई का इंस्पेक्टर बताकर ठगी कर रहा था। तभी पुलिस ने धर दबोचा।
खास बात यह है कि संतोष कुमार जो अपने आपका एमडीआई का इंस्पेक्टर बताने वाला पटना के हर थाने थाने में घूम घूमकर यह पता करता था कि थाने में कौन सी गाड़ी पकड़ी गई है। जिसका नम्बर लेकर वह गाड़ी मालिक का नाम और पता जान लेता था उसके बाद वह सीधा संपर्क कर उसका साथ गाड़ी छुडा़ने का आश्वासन देकर ठगी करता था। फिलहाल बालू लदे ट्रक को छुड़ाने के मामले में ठगी करते पकड़ा गया है। आगे पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट