द एचडी न्यूज डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. ओलंपिक इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश की है. दुनिया की नंबर-2 टीम को हरायीं. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने विजयी गोल किया. भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा कि पुरुष और महिला टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक खेल दिखाया. 130 करोड़ भारतीयों के लिए आज गर्व का दिन है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की तस्वीर साझा कर लिखा ‘नाज है’.
टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन (2 अगस्त) भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा दिया है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत आज एथलेटिक्स में भी इतिहास रच सकता है. कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी. वह पदक जीतने में कामयाब रहीं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी.
भारत की महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास
भारत की महिला टीम हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ये पहली बार है जब टीम इंडिया ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम का इस मैच में डिफेंस शानदार रहा है. ये आखिरी क्वार्टर में भी जारी रहा है. 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडर ने क्या गजब का बचाव किया है. 52वें मिनट में सविता ने एक और अटैक का शानदार बचाव किया.