द एचडी न्यूज डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी मिल गई है. भारत की झोली में एक और पदक हासिल हुआ. भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर 135 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ली. सिंधु ने सेमीफाइनल में चीना खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13 21-15 से हरायीं. भारत की झोली में दूसरा पदक हासिल हुआ है. इससे पहले भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू को रजत पदक मिला था. पीवी सिंधु का ओलंपिक में दूसरा कांस्य पदक है. इससे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक जीती थी.
टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने रविवार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. सिंंधु ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. भारत के लिए इस ओलंपिक में यह दूसरा मे़डल है. सिंधु की इस उपलब्धि से पूरे देश में खुशी की लहर है. सिंधु ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को 21-13 से हराकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इसके बाद भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया.
आपको बता दें कि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश के तमाम लोग उन्हें ट्वीट कर पीवी सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. पीएम ने सिंधु की पुरानी फोटो डालकर बधाई व शुभकामनाएं दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद गौतम गंभीर ने पीवी सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी.