मोहाली : भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आज खेल का तीसरा दिन है. टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट पारी 222 रनों से जीता. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी रविंद्र जडेजा का जलवा बरकरार रहा. जडेजा ने मैच में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में दोनों पारी मिलाकर नौ विकेट हासिल किए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारी में छह विकेट हासिल किए. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करत हुए पहली पारी 574 रनों पर घोषित कर दी थी. जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई.
