PATNA : आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जदयू भोजपुर बक्सर एमएलसी राधाचरण सेठ के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इतना ही नहीं एमएलसी के रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी की जा रही है.बताया जा रहा है की मामला इनकम टैक्स से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें की पूछताछ छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं.
आपको बता दें कि ,आरा के साथ पटना के भी कई ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति का मामला को लेकर आयकर विभाग की जांच चल रही है। वहीं छापेमारी पर एसएसबी बल की तैनाती भी गई है।बताते चले कि जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार के बिहार विधान परिषद के चुनाव में जीत मिली थी. वहीं 2015 में विधान परिषद चुनाव में आरा-बक्सर सीट से आरजेडी का टिकट लेकर सभी को चौंका दिए थे।
वहीं, सुबह-सुबह इस रेड के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, आईटी की टीम ने आरा–पटना बाईपास रोड के स्थित रिसॉर्ट, रमना मैदान में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के होटल समेत अन्य कई ठिकानों पर छापा मारा है.साथ ही साथ जदयू एमएलसी के कई करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है. बता दें कि, इनकम टैक्स इंटेलिजेंस विंग इन दिनों लगातार सक्रिय बनी हुई है और एक के बाद एक छापे मार रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट