PATNA : आईपीएस विकास वैभव के सरकारी आवास से एक पिस्टल समेत 25 गोलियों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस पूरे मामले में गर्दनीबाग थाने की पुलिस मामला दर्ज करते हुए सूरज नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पुष्टि गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने की है.
आपको बता दें कि पूरा मामला बीते गुरुवार का है जहां आवास पर सफाई का काम करने वाले होमगार्ड के जवान वीरेंद्र राम के बेटे सूरज कुमार मौका देख कर आईपीएस विकास वैभव का पिस्टल के साथ मैगजीन में रखे 25 गोलियों की चोरी कर ली. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी सूरज को हिरासत में ले लिया.
वहीं, सूरज से पिस्टल को लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। जहां आरोपी ने स्वीकार किया कि विकास वैभव की पिस्टल उसी ने ली थी और उसने सुमित नामक युवक से पिस्टल और गोलियां बेच दी है. वहीं, इस मामले में पटना पुलिस फरार चल रहे अपराधी सुमित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस जल्द ही आरोपी सुमित को गिरफ्तार करने के साथ पिस्टल और गोली बरामद करने का दावा कर रही है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट