PATNA : बिहार की राजधानी में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. अब तक तो केवल पटना की जनता को चोरों से खतरा था लेकिन अब जिनके ऊपर जनता की रक्षा करने की जिम्मेदारी है, वे ही सुरक्षित नहीं है. पुलिस वाले ही होते हैं जो लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हैं लेकिन जब वे ही सुरक्षित ना हो तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, राजधानी पटना से कुछ ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
पटना में चोरों द्वारा आइजी विकास वैभव की लाइसेंसी रिवाल्वर ही चुरा ली गई है. ये चोरी उनके ही आवास से हुई है. वहीं, मामला सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. शक के आधार पर घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि, आइजी विकास वैभव के घर में सफाई करने वाले होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है. जिसके बाद डॉक्टर से उसे आराम करने की सलाह दी है.
वहीं, होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम ने आइजी विकास वैभव के घर में सफाई अपने बदले सफाई करने के लिए भेजा था. इसी दौरान आइजी विकास वैभव की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गई. जिसके बाद होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम के बेटे पर ही शक किया जा रहा है. शक के आधार पर ही उसे गर्दनीबाग थाने लाया गया और इस पूरे मामले में उससे बातचीत की जा रही है. वहीं, अब इस मामले में क्या कुछ खुलासे होते हैं, वह देखने वाली बात होगी.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट