PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है कि ,गृह मंत्री अमित शाह होटल मौर्या पहुंच गए। साथ ही काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काफिला पटना एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होटल मौर्या पहुंच गया है। आपको बता दें कि ,आज अमित शाह होटल मौर्या में ही आराम करेंगे और कल नवादा के लिए प्रस्थान करेंगे। आपको यह भी बता दें कि ,कल सासाराम में एक कार्यक्रम में अमित शाह को शिरकत करने वाले थे।
लेकिन मगर दो पक्षों के विवाद के कारण वहां धारा 144 लगा दी गई। जिसके बाद अमित शाह का दौरा सासाराम का रद्द करना पड़ा। ऐसे में तमाम बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर इस बात की शिकायत की है। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि नवादा का कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा। आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर बिहार के कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट