PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार विधानसभा से सामने आ रही है जहां शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन सदन में भारी बवाल हो गया. प्रश्नकाल के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात कुर्सियां फेंकने तक पहुंच गई. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने कुर्सियां उठाई और टेबल पर पटक दिया. जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया है.
बता दें कि, विधानसभा सत्र के दौरान कुर्सी पटका-पटकी के बाद विपक्ष के तमाम नेता सदन से बाहर निकल गए और जोरदार हंगामा भी किया. सदन के बाहर आकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने कई मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ गुंडागर्दी बंद करने को लेकर नारे लगाए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि, लोकतंत्र के लिए यह घातक है, लोकतंत्र की आवाज को दबाना चाहते हैं.
इसके साथ सीबीआई और न्यायिक जांच की मांग करने की भी बात कही. शराबबंदी कानून को लेकर कहा कि, जिस तरीके से शराब से मौतें हुई है. बिहार में बढ़ते अपराध, लूट, हत्या और अपहरण घटनाओं को लेकर हम सभी राज्यपाल से भी मिलेंगे। बता दें कि, इस दौरान हंगामा करते हुए तमाम विपक्ष सदन से बाहर निकल गए और विजय सिन्हा ने मीडिया के समक्ष सरकार पर खूब भड़ास निकाला.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट