PATNA : बिहार की राजनीति कभी स्थिर नहीं रहती. आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सियासत तेज रहती है और एक बार फिर से महागठबंधन के नेता ने विवादित बयान दे दिया है. दरअसल, जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद रहे गुलाम रसूल बलियावी ने हाजीपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, यदि हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला, तो हम शहरों को कर्बला बना देंगे। वहीँ, अब इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले गिरिराज सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी पर हमला बोल दिया है. गिरिराज सिंह से जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि, ये सभी लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं. महागठबंधन के नेता एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं. इनका तो काम ही है गलत चीजों को फैलाना. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, स्वाभाविक है इसलिए लोग रामायण पर गालियां देते हैं, लेकिन कुरान पर टिप्पणियां करने की हिम्मत नहीं है.
बता दें कि, गुलाम रसूल बलियावी के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. वहीं, गुलाम रसूल बलियावी के भाषण का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी बता दें कि, गुलाम रसूल बलियावी ने हजारीबाग के बरही में एदारा-ए-शरिया तहरीक-ए-बेदारी में हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. इतना ही नहीं, इस दौरान गुलाम रसूल बलियावी ने बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा को लेकर भी विवादित बयान दिया था.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट