BIG BREAKING: ‘ढ़ह गई हैदराबाद के औबेसी की चार मीनार’, AIMIM के पांच में चार विधायक राजद में शामिल हो गए है। जी हां नहीं समझे तो क्लीयर कर देता हूं। बिहार विधान सभा मेैं हैदराबाद की पार्टी AIMIM जिसके सुप्रीमों अब्सुद्दीन औबेसी हैं। उनकी पार्टी के पांच विधायक बिहार में थे। जो बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाग भी ले रहे थे। मगर अभी अभी तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद में शामिल कर लिया है।
एआईएमआईएम के पांच विधायक है । जिसमें चार विधायक राजद में शामिल हो गए हैं। बिहार के सियासत की ये बड़ी खबर है। बिहार में औबेसी को बड़ा झटका लगा है। अख्तरूल इमाम को छोड़कर सभी विधायक ने थामी लालटेन। आपको बता दें कि देश में एक तरफ महाराष्ट्र की शिवसेना में घमासान मचा है वही बिहार में भी सियासी खमासान मच सकता है। जिस तरह से औबेसी की पार्टी टूटकर राजद में शामिल हो रही है। अंदर ही अंदर कोई बड़ा खेल होने के संकेत है। फिलहाल राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव की मौजूदगी में AIMIM के सभी विधायक राजद की लालटेन थाम ली है। जिसके बाद तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट