कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा आज कोलकाता के टीएमसी भवन पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने टीएमसी का झंडा लहराते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का हाथ थाम लिया. यशवंत काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे और कई मौकों पर बीजेपी के खिलाफ भी बयान दे चुके थे.
बीजेपी की आलोचना करते हुए यशवंत सिन्हा ने मीडिया से कहा कि प्रजातंत्र की ताकत प्रजातंत्र की संस्थाएं होती हैं. आज लगभग हर संस्था कमजोर हो गई है, उसमें देश की न्यायपालिका भी शामिल है. हमारे देश के लिए ये सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है.