द एजडी न्यूज डेस्क : झारखंड की राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. झारखंड की राजनीति में तीसरे मोर्चे का गठन हो गया है. AJSU के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे का गठन हुआ है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो, लंबोदर महतो और सरयू राय एक साथ शामिल हुए. तीसरे मोर्च में एक एनसीपी और दो निर्दलीय विधायक शामिल हुए हैं.
आपको बता दें कि तीसरे मोर्चे में आजसू, एनसीपी और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं. तीसरे मोर्चे का नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. सुदेश महतो के नेतृत्व में G-5, अमित कुमार यादव सचेतक होंगे. विधानसभा में एक साथ बैठने की व्ववस्था की मांग भी स्पीकर से करेंगे.
सोमवार को स्पीकर से मुलाकात करेगा तीसरा मोर्चा
झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा विधानसभा में एक साथ राज्य के हित में सवाल उठाएगा, अभी एक साथ चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं है, सरयू राय ने कहा कि सुदेश महतो अधिकृत तौर पर मोर्चा का नेतृत्व करेंगे.
ये पांच विधायक होंगे मोर्चे में शामिल
आजसू से सुदेश महतो और लंबोदर महतो
एनसीपी के कमलेश सिंह
निर्दलीय सरयू राय और अमित यादव
गौरी रानी की रिपोर्ट