अंबाला : राफेल लड़ाकू विमान आज भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन जाएंगे. भारतीय वायुसीमा में राफेल लड़ाकू विमानों ने एंट्री ले ली है. यूएई से उड़ान भरने के बाद अब से कुछ देर में ही अंबाला के एयरबेस में राफेल लड़ाकू विमान लैंड करेंगे. अंबाला में विमानों को वाटर सैल्यूट दिया जाएगा. फ्रांस की ओर से पांच राफेल लड़ाकू विमानों की खेप भारत को दी गई है, कुल 36 विमानों की डिलीवरी में ये पहली खेप है.
पांचों राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस के पास पहुंच गए हैं. अब से चंद मिनटों में सभी विमानों की लैंडिंग होगी. अंबाला के इस एयरबेस पर अब से कुछ देर में राफेल लड़ाकू विमान की लैंडिंग होगी. वायुसेना प्रमुख भी अंबाला एयरबेस पहुंच गए हैं, अब से कुछ देर में राफेल की लैंडिंग यहीं पर होगी. रक्षा मंत्री की ओर से ट्वीट की गई राफेल विमानों की वीडियो.