PATNA : चुनावी रंजिश व वर्चस्व को लेकर मोरसराय सासाराम में मारपीट गोलीबारी के दौरान दर्जन भर घायल जख्मी को विभिन्न जगहों पर ईलाज कराया गया. रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोरसराय सासाराम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गया जब हॉकी व गोलियों की तड़तड़ाहट होने लगी.
घायल महेंद्र कुमार सिंह ने सदर अस्पताल सासाराम में बताया कि, चुनावी रंजिश तथा वर्चस्व को लेकर मोरसराय सासाराम के एक पक्ष ने दरवाजा पर पहुंचकर वाहन के शीशे तोड़ डाले. पूछने पर मारपीट करते हुए गोली चलाने लगे. मारपीट तथा गोलीबारी के दौरान दोनों पक्षों से करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज निजी सरकारी चिकित्सालय में कराया गया.
घटना में गाली-गलौज, मारपीट एवं फायरिंग का वायरल वीडियो प्रमाण के लिए काफी है कि दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान फायरिंग किया गया है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं लेकिन वायरल वीडियो में फायरिंग के आवाज के साथ एक हथियार नज़र आ रहा है.
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट