PATNACITY : बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां देर रात खूब बवाल देखने के लिए मिला. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दरअसल, पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के मथनी तल नखास पिंड इलाके से शराब मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, बताया जा रहा है गिरफ्तार व्यक्ति एक पुरुष और एक महिला है. आपको बता दें कि, दोनों को गिरफ्तार करने के मामले ने तूल पकड़ लिया. जहां गिरफ्तारी पर इलाके के लोगों ने कड़ा विरोध किया.
साथ ही लोगों ने सड़क पर आगजनी कर खूब हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी भी की. वहीं, आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने थाना का घेराव कर पथराव किया, जिसमें पत्रकार को भी चोट लगी और निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग की. साथ ही थाना का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया. हंगामा को तूल पकड़ता देख मालसलामी थाना, चौक थाना, खाजेकला थाना, मेहंदी गंज थाना, समेत अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की पर लोग मानने को तैयार नहीं हुए.
जिसपर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज किया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ा. हंगामे के बाद इलाके में पुलिस कैंप कर रही है और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रख रही है. वहीं, आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस शराब बेचने का झूठा आरोप लगा कर दुकानदारों से रुपए की मांग करते हैं. रुपए नहीं देने पर झूठा आरोप लगा कर लोगों को गिरफ्तार करती है.
इसका विरोध करने पर महिला के साथ भी मार पीट और अभद्र व्यवहार किया है. वहीं, शराब मामले में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाईपास थाना की पुलिस के इस रवैये से इलाके के लोगों परेशान हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, यहां का कुछ दुकानदार दुकान का समान बेचने के आड़ में शराब का कारोबार करते हैं और शराबियों को दुकान में बैठा कर शराब का सेवन कराते हैं.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट