PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना सामने आ रही है जहां के बाईपास थाना इलाके के केशव सरस्वती विद्यालय के पास फिनोलेक्स बिजली वायर की गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी तरह से बेकाबू हो गयी. मौके पर आग की वजह से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे.
वहीं, जब इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद फायर यूनिट की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है. आग की लपटों ने पूरी तरह से गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी हैं. वहीं, फिनोलेक्स कंपनी के रीजनल मैनेजर ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. मैनेजर के मुताबिक, आग लगने के कारण लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट