PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। वहीं इस बार लड़कियों को पीछा छोड़ते हुए लड़के ने टॉप किया है। बता दें ,बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद युम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया। तो वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राएं भोजपुरी की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा टॉपर बनी है।
इसके साथ ही जमुई की सुरूचि कुमारी, भोजपुर की शालिनी कुमारी, जमुई के सुधांशु शेखर, जमुई के अहीन केसरी, भोजपुर के उनमुक्त कुमार यादव, बेगूसराय के सुधांशु कुमार, बेगूसराय के सुकेश सुमन, समस्तीपुर के चंदन कुमार और दरभंगा के अभिषेक कुमार चौधरी पांचवें स्थान पर आये है।
वहीं आप अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। और अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और समिट बटन पर क्लिक कर दें। फिर अपना रिजल्ट चेक कर लें। इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट