PATNA : शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सिंह से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक प्रतिक्रिया अब तक सामने आ रही थी लेकिन अब भाजपा ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा, बिहार प्रदेश द्वारा सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर पर मुकदमा दायर किया गया है.
इस मौके पर युवा मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि, शिक्षा मंत्री जब तक सरेआम माफी नही मांगते हैं तब तक हमलोग इस मामले में उनका विरोध करते रहेंगे. कहा कि, उन्होंने हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया है. उन्होंने हिन्दू समाज को बांटने का काम किया है जो किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि, पिछले कई दिनों से लगातार भाजपा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी सड़क पर भी उतरी थी और शिक्षा मंत्री से सीधे-सीधे इस्तीफे की मांग की थी. वहीं, अब बीजेपी ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट