PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां ई-रिक्शा चालकों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है. दरअसल, पटना के हाई कोर्ट के समीप बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक एकजुट हो गए हैं और गाड़ी को खड़ा कर हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान ई-रिक्शा चालकों का कहना था कि हमें ट्रैफिक पुलिस और सीएनजी चालकों के द्वारा पटना जंक्शन पर जाने नहीं दिया जा रहा है और पटना के गांधी मैदान इलाके में गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिसके वजह से हमें काफी समस्याएं हो रही है.
इसके साथ ही कहा कि, ऐसा करने से हमारा जीवन यापन कैसे चलेगा क्योंकि कमाई का रास्ता उसी जगह पर है और पैसेंजर वहीं से मिलते हैं. हमें कोई रूट चार्ट नहीं दिया गया है और ना ही कोई रूट दिया गया. जिसके कारण हमारा सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. कहा कि, पुलिस के द्वारा गाली-गलौज मारपीट और डंडे चलाए जाते हैं जिसके वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान सभी ई-रिक्शा चालकों ने अपने लिए एक रुट की मांग की, ताकि उनके लिए कोई परेशानी ना हो.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट