PATNA : डीजीपी एसके सिंघल ने आज बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. आपको बता दें कि, अब डीजीपी एसके सिंघल की कमान नए डीजीपी आरएस भट्टी संभालेंगे. सेवानिवृत होने से पहले डीजीपी एसके सिंघल ने मीडिया को संबोधित करते हुए सबसे पहले उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि, विगत 2 वर्षो से ज्यादा समय के लिए मैं डीजीपी रहा. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं. सारे काम बिना मुख्यमंत्री की कृपा के संभव नहीं था. गृह विभाग और पुलिस विभाग के सारे अधिकारियों का धन्यवाद। पुलिस को पीपल फ्रेंडली बनाने में हम सक्षम हुए.
कहा कि, विगत 2 वर्षो में हमने 26 हजार 700 नियुक्तियां की. बिहार पुलिस में 24.29 % महिला पदाधिकारी और कर्मी हैं. एएसआई से लेकर डीएसपी तक कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. कई पुलिस लाइन को जमीन उपलब्ध कराई गई. पुलिस अच्छे से काम करेगी तब ही लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। पुलिस कर्मी और उनके परिवार के इलाज के लिए भी दिए जा रहे पैसे में बढ़ोतरी हुई है. हमारा एसटीएफ दूसरे राज्यों से अलग है. कानून व्यवस्था में पिछले दो वर्षो में कई दिक्कतें आई लेकिन हमारी पुलिस ने मेहनत से उसका निदान किया.
ये भी कहा कि, 2021 में घटनाओं के मामले में बिहार की स्थिति सुधरी है. पुलिस गश्त भी बढ़ाए गए हैं. अच्छा काम करने वालो को सम्मानित किया गया है. 5 लाख से अधिक गिरफ्तारियां हुई है. 19 हजार से अधिक कुख्यात अपराधी हमारी गिरफ्त में हैं. बाहरी राज्यों के कई बड़े-बड़े शराब तस्कर को हमने गिरफ्तार किया है. कई गड़बड़ करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त भी किया गया है. मुख्यमंत्री से कई दिशा निर्देश मिलते रहे हैं, जिससे बिहार के कानून व्यवस्था को सुधारने में काफी मदद मिली है.
कहा कि, पुलिस विभाग के प्रस्तावों पर हमेशा सरकार की विशेष कृपा बनी रही है. डीएसपी अब एसपी ग्रामीण के तर्ज पर काम करेंगे। मीडिया से भी हम लगातार रूबरू होते रहे हैं. जिला स्तर पर एसपी भी मीडिया से रूबरू होते हैं. वहीं, जहरीली शराब से हो रही मौत पर डीजीपी ने कहा कि, पुलिस के साथ-साथ आमलोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. आम लोग भी योगदान करें। वहीं, छपरा शराबकांड मामले में बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर भड़क डीजीपी गए. कहा कि, मामले में जांच चल रही है और जो दोषी पाए जा रहे हैं, उनपर कार्रवाई कर रही है. वहीं, गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को लेकर कहा कि, हमारी जांच चल रही है. इस मामले में जरूर उसने मुझे गुमराह किया लेकिन शिकायत मैंने भी करवाई।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट