PATNA : इस वक्त बिहार की राजधानी पटना समेत तमाम जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन इस बीच सियासत गर्म है. बिहार की सियासत में लगातार पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान को लेकर गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह को लेकर बड़ा बयान जारी कर दिया है. दरअसल, खबर है कि जल्द ही पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर कार्रवाई हो सकती है.
जल्द ही पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर गाज गिर सकती है. इसे लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़े संकेत दे दिए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि, अगर कोई ऐसी टिप्पणी करता है तो वह भाजपा की नीतियों का समर्थन करता है. कहा कि, यह बात पहले से क्लियर है कि पार्टी के तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी और मैं खुद कुछ भी बोले के लिए अधिकृत हूं. तीसरा कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता है.
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, अगर किसी ने ऐसी टिप्पणी की है तो मैं लालू यादव जो बीमार है उसके बावजूद उनके संज्ञान में यह बातें डाल रहा हूं कि, उनकी बातें गंभीरता से ली जाएगी. बता दें कि, सुधाकर सिंह के बयान को लेकर लगातार राजनीतिक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी कार्रवाई करती है या नहीं…
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट