PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी है। जिसमें बिहार के उपमुख्मंत्री तारकिशोर प्रसाद को दूर रहना होगा। तारकिशोर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके बाद डिप्टी सीएम अब पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे।
मंच पर बैठने वाले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आलवा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव, एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ये चार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। जिन्हें भी कार्यक्रम से दूरी बनानी होगी।
आपको बता दे कि आझ आज बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह का आयोजन है जिसमें पीएम मोदी मौजूद रहेगे। जिसकी लगभग सभी तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है। 12 जुलाई आज शाम आयोजित होने वाली समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे शामिल।
स्थल निरीक्षण के क्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह को लेकर की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बिहार विधानसभा प्रांगण में निर्मित शताब्दी स्मृति स्तंभ, उद्यान के साथ-साथ सभा स्थल का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा महेश्वर हजारी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी पटना डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट