PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर जा चुका है. इनके चंगुल से आम जनता तो क्या, बड़े नेता भी नहीं बच पा रहे हैं. इस बीच खबर यह है कि बिहार सरकार के मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार और गन्ना उद्योग मंत्री को अपराधियों ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है. आपको बता दें कि, मंत्रीजी को जाति का नाम लेकर धमकी दी जा रही है.
इतना ही नहीं, आलोक कुमार मेहता को बार-बार विभिन्न नंबरों से फोन करके भद्दी-भद्दी गलियां दी जा रही है. जिसके बाद आलोक मेहता ने इसकी लिखित जानकारी सचिवालय थाना को दे दिया है. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी है. राजद प्रवक्ता ने आलोक मेहता को दी गई धमकी की तीखी शब्दों में निन्दा करते हुए पुलिस प्रशासन से इसकी शीघ्र जांच करवाने की मांग की.
इसके साथ ही धमकी देने वाले के खिलाफ अविलंब कानूनी कार्रवाई करने और आलोक मेहता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. बता दें कि, पिछले दिनों आलोक मेहता ने बयान दिया था कि, ‘दस फीसदी आरक्षण वाले अंग्रेजों के दलाल थे’. इस बयान के बाद से सियासत तेज हो गई तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का आक्रोश भी फूटा. वहीं, अब उनके लिए अभद्र भाषा का उपयोग कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट