PATNA: अभी-अभी राजधानी पटना में राजबाजर की जनता उग्र हो गई। सड़क को जामकर प्रदर्शन किया जा रहा है। पीडि़त परिवार के साथ पूरे इलाके के लोग हंगामा कर रहे है। यह हंगामा इसलिए है क्योंकि कुछ महीने पहले ही सब परिवार और मोहल्ले वाले ने मिलकर बेटी को बैंड बाजा बाराती के साथ विदा किया था।
मगर आज वही लाडली बेटी और राजदुलारी एम्बुलेंस में मायके पहुंची। बेटी आज बोल नहीं सकती क्योंकि आरोप यह लगाया जा रहा है कि ससुराल वालों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। पति फरार है जिसकी गिरफ्तारी की मागं की जा रही है।
पूरा मामला पीडि़त परिवार ने बताया कि अपनी बहन को बैंड बाजे बाराती के साथ विदा किया था। वापस उसे एंबुलेंस में भेज दिया गया है। बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामला पटना के राजा बाजार का है जहां जगदेव पथ के पास एक परिवार के लोगों ने अपनी बेटी की हाल के दिनों में ही शादी की थी।
लेकिन उसके ससुराल वाले ने उसे मौत की नींद सुला दिया। जिसको लेकर आज पटना की सड़कों को जाम किया। बेली रोड को पूरी तरीके से सड़क को जाम कर आगजनी की जा रही है। अपराधी पति की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हैं। उस गांव के लोग पहुंचकर रोड को आने जाने वाली गाड़ियों को रोक रखा है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट