द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना एक बड़ी खबर आ रही है. जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक ट्रेन पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई है. श्रमिक ट्रेन जयपुर से 1187 मजदूरों को लेकर दानापुर स्टेशन पहुंची. बिहार आने वाली यह पहली ट्रेन है. श्रमिक ट्रेन में 22 बोगी लगायी गई है. ट्रेन में 28 जिलों के श्रमिक हैं. श्रमिक एक्सप्रेस से पहुंचे मजदूर को दानापुर में सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी दानापुर स्टेशन पर मौजूद थे.
आपको बता दें कि श्रमिक ट्रेन में बिहार के बेगूसराय (68), बेतिया (3), किशनगंज (55), मधेपुरा (119), दरभंगा (18), अररिया (25), कैमूर (30), गया (15), सारण (73), मुंगेर (1), शिवहर (1), समस्तीपुर (81), पूर्णिया (114), सीतामढ़ी (71), समस्तीपुर (81), रोहतास (175), सारण (73), पटना (7), अरवल-जहानाबाद (1-1), मोतिहारी (15) मजदूर शामिल है.
