PATNA: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अभी अभी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए हैं। मृतक का नाम उज्जवल कुमार बताया जाता है। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है।
आपको बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। घटना को लेकर जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश है वहीं सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की तलाश जारी है। घटना स्थल का मुआयना पटना के वरीय पदाधिकारियों ने की।
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट