द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे से जुड़े लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें लगातार आ रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही ये भी खबर है कि सूबे के मुख्य सचिव सेल में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. मिली जानकारी के अनुसार सेल के सेल के पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.