PATNA : कोरोना एक बार फिर से अपना पैर पसार रहा है. एक बार फिर से लोगों के बीच कोरोना का खौफ समा रहा है. इसी क्रम में बड़ी खबर सामने आ रही है कि कोरोना अब बिहार तक पहुंच गया है. दरअसल, गया में तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन में 4 कोरोना संक्रमित पहुंचे, जिसके बाद से लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही चारों विदेशियों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है.
वहीं, इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आने वाले यात्रियों की कोरोना रैंडम जांच की जा रही है. इसी क्रम में विदेश से आने वाले 4 विदेशियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चारों विदेशी दलाई लामा के बोधगया में आगामी 29, 30 और 31 दिसम्बर को होने वाले टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.
एक विदेशी म्यांमार व तीन विदेशी बैंकॉक के रहने वाले हैं. उन्हें बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है, जहां वे ठहरने वाले थे. चारों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि, कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद जांच प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है. गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और गया रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट