द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में आज पहले अपडेट में एक साथ 38 कोरोना के मरीज मिले हैं. सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 3006 हो गई है. बिहार के सारण तीन, बेगूसराय दो, वैशाली एक, अररिया 14, दरंभगा चार, किशनगंज एक, मधेपुरा नौ और सहरसा से तीन मरीज मिलने की खबर आई है. सूबे के आठ जिलों से 38 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.