PATNA : पिछले दिनों जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, जदयू के बड़े-बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. जिसके बाद बिहार की सियासत में हलचल शुरू हो गई. इसके साथ ही राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी होने लगी. वहीं, अब इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान आ गया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में दो टूक जवाब दे दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा दिए बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आप उन्हीं से पूछ लीजिए, इसका जवाब वही देंगे। हम लोग इन सब चीजों को देखते नहीं हैं. सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा जो कुछ भी बोल रहे हैं उन्हीं से पूछिए और उन्हीं की बात को छापिए. उनका जो भी मन हो बोले और आप वही छापिएगा.
बता दें कि, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर राजकीय समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया. वहीं, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब वे मीडिया से मुखातिब हुए तब उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान दिया वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि इस बयान पर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट