PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर मालसलामी स्थित छह तल्ला का नव निर्मित ओ.पी. सह सामुदायिक भवन और गुरु के बाद स्थित प्रकाश पुंज दोनों स्थलों का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि, गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व में आने वाले देश विदेश के सिख श्रद्धालुओं का जत्था के घूमने और ठहरने की पूरी व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया की गई कि, पटना सिटी के मालसलामी स्थित छह तल्ला का सामुदायिक भवन बनने से पटना सिटी वासियों को शादी विवाह और अनेक तरह के पार्टी फंक्शन के लिए दूसरे स्थान नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, जहरीली शराब से मौत के मामले में उन्होंने ने कहा कि, विपक्षी पार्टी इसे तुल दे रही। है दूसरे राज्यों में जहरीली शराब के सेवन का मामला बिहार राज्य से अधिक है. विपक्षियों को वहां जा कर भी देखना चाहिए।
वहीं, कोरोना महामारी के बारे में उनका कहना था कि कोरोना का मामला कम है और इससे निपटने की पूरी तैयारी की गई है। बता दें कि, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, पर्यटक विभाग, पटना सिटी SDO समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट