PATNA : बिहार की सियासत में इन दिनों जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर हलचल मची हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब उपेंद्र कुशवाहा से जुड़े सवाल करने पर गुस्सा जा रहे हैं. दरअसल, आज सीएम नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें नमन करने पहुंचे थे. जिसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उनसे उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि, हम से कुछ मत पूछिए, उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए।
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि, उनके बात पर हमारे पार्टी का कोई भी आदमी कुछ नहीं बोलेगा. बता दें कि, कल भी सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा से जुड़े बयान पर ज्यादा कुछ कहने से किनारा कर लिया था. वहीं, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कहा कि, कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर साल हम लोग मनाते हैं. राज्य को आगे बढ़ाने में कर्पूरी जी की बड़ी भूमिका है. हम उनके विचार को मानते हैं और उन्हीं की बात को लेकर चल रहे हैं
वहीं, सुशील मोदी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सुशील मोदी के बोलने का क्या मतलब है. वह बोलते रहते हैं हमको कोई उनके बातों से कोई मतलब नहीं है. रोज वह कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं, जो उनके मन में आता है. हम लोग के साथ जो लोग आ गए हैं सुशील मोदी को इस पर जो कुछ बोलना है वह बोलते रहे हमको कुछ लेना देना नहीं है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट