PATNA : बिहटा में हुए चौकीदार राकेश पासवान एवं नेउरा ओपी अंतर्गत चिरैयाताड मुशहरी में हुए छात्र रोहित कुमार के हत्या का खुलासा कर दिया गया है. चौकीदार राकेश पासवान की हत्या उसकी अपनी ही पत्नी के प्रेमी ने ईट-पत्थर से कुचलकर कर दी गयी थी. जबकि, रोहित कुमार की हत्या मछली मारने को लेकर हुए विवाद में की गयी थी. इस बात की जानकारी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि, पिछले 26 दिसम्बर को बिहटा थाना अन्तर्गत जिनपुरा बोरिंग ऑफिस के आहाता में बिहटा थाना के चौकिदार राकेश पासवान का मृत शव बरामद किया गया था.
शव के चेहरे पर ईट-पत्थर से मारकर विकृत कर दिया गया था. इस संदर्भ में मृतक की पत्नी रूबी देवी ने बिहटा थाना में एक लिखित आवेदन दिया था. उन्होंने आगे बताया कि, इस कांड के अनुसन्धान के क्रम में बिहटा थाना के राघोपुर के रहने वाले स्व. पांचू पासवान के 38 वर्षीय पुत्र मुन्नु पासवान को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नु पासवान द्वारा अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि, चौकिदार मृतक राकेश पासवान की पत्नी रूबी देवी से इनका अवैध संबंध था. राकेश पासवान से इस बात को लेकर मारपीट होता रहता था. इस बीच मृतक राकेश पासवान को एरियर का कुछ पैसा मिला था जो पहले से जोइंट अकाउंट खुलवाकर पैसे की निकासी कर ली गई थी.
इस बात से मृतक आक्रोशित था. 25 दिसम्बर की रात्रि को जब मृतक राकेश पासवान घर लौट रहा था तो उसको बहला-फुसलाकर बोरिंग ऑफिस कैम्पस में झाड़ी के पास ले जाकर ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया और फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल और हत्या के समय पहने कपड़े को जब्त किया गया. नेउरा ओपी में मिले शव के बारे में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि, 27 दिसम्बर को नेउरा ओ.पी. अन्तर्गत चिरैयाताड मुशहरी से दक्षिण बाउण्ड्री से पीछे एक युवक का शव बरामद किया गया था. उसकी हत्या मछली मारने को लेकर हुए विवाद में की गयी थी. इस हत्याकांड में नामजद दो अभियुक्त की गिरफ़्तारी की गयी है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट