PATNA : बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन अपने घर पटना पहुंच गए हैं. बता दें कि, दोहरा शतक लगा कर ईशान किशन ने पूरे देश का नाम रोशन किया है. खास कर बिहार का नाम रोशन किया है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलने के बाद वे पहली बार पटना पहुंचे और पटना पहुंचते के साथ लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने ईशान किशन से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान चिराग पासवान ने ईशान किशन को बुके और शॉल भेंट किया.
इसके साथ ही चिराग पासवान ने ईशान किशन को ढ़ेरों बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं, इस दौरान द एच डी न्यूज़ के संवाददाता संजय कुमार मुनचुन भी मौजूद थे. जिनसे बातचीत के दौरान ईशान किशन ने कहा कि, उन्हें काफी ख़ुशी हो रही है. जो भी वादा उन्होंने अपने पिता से किया था उसे पूरा किया है. ईशान किशन ने कहा कि, हमने अपने पापा से वादा किया था कि हम डेढ़ सौ रन मारेंगे लेकिन हमने दोहरे शतक लगाकर अपने पापा, मां और पूरे परिवार के साथ समाज और बिहार का नाम भी रोशन किया।
ईशान किशन ने यह भी कहा कि,मुख्यमंत्री ने मुझे बधाई दी और हमारे परिवार को शुभकामनाएं दी, जो मुझे बहुत अच्छा लगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मैं मिलने जाऊंगा। आज मेरी मुलाकात चिराग पासवान से हुई है. चिराग पासवान जी के साथ बिहार के भविष्य, क्रिकेट से जुड़े मुद्दे और स्टेडियम से जुड़ी बातें हुई. बता दें कि, काफी लंबी देर तक चिराग पासवान की मुलाकात ईशान किशन और उनके माता-पिता से हुई. चिराग पासवान अपने समर्थकों के साथ उनके आवास पर पहुंचे थे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट