द एचडी न्यूज डेस्क : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है. चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है. कैप्टन के बाद पंजाब को दलित मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट किया, ‘चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.
हालांकि सुखजिंदर सिंह रंधावा जिनका नाम पंजाब सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था अब सबको चौंकाते हुए कांग्रेस आलाकमान ने सुखजिंदर सिंह के नाम को पीछेकर चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी. जिसके बाद कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह आलाकमान का फैसला है. मैं इसका स्वागत करता हूं. मेरे छोटे भाई जैसे हैं चन्नी. बिल्कुल भी निराश नहीं हूं.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पहली बार मीडिया के सामने आए. मीडिया की तरफ से उनसे सवाल पूछे गए, इस पर उन्होंने कहा कि गवर्नर हाउस से बाहर आने के बाद वे बात करेंगे. शाम साढ़े छह बजे वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.