नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का बेसब्री से इंतजार आज खत्म हो गया. एक साथ सभी रीजन का रिजल्ट घोषित किया गया है. देश भर में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं पटना रीजन में 90.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
इस साल 91.46 फीसदी छात्र हुए पास हुए हैं. जिसमें 93.31 फीसदी लड़कियां और 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं. त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू तीन शीर्ष क्षेत्र हैं, जिनके छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है.
बता दें, पिछले साल भी त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर था, यहां 99.85 फीसदी छात्र सफल हुए थे. वहीं इसा बार की तरह चेन्नई दूसरे स्थान पर था. पिछले साल यहां 99 फीसदी छात्र पास हुए थे. कोरोना वायरस के कारण इस साल बची हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था. ऐसे में वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार रिजल्ट जारी किया गया है. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर नंबर दिए गए हैं.
इससे पहले, बोर्ड ने सोमवार को 12वीं रिजल्ट का ऐलान किया था, जिसमें 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए थे, वहीं टॉप-10 जोन में 90 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए थे. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के घोषणा के बाद से ही माना जा रहा है कि अब 10वीं कक्षा के परिणाम का ऐलान किया जा सकता है.
सीबीएसई 10 वीं के रिजल्ट जारी करनेके बारे में HRD मंत्री ने यह कहा
आपको बता दें कि सीबीएसई ने 15 जुलाई 2020 को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करने का ऐलान एक दिन पहले यानी 14 जुलाई को किया था. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि मेरे प्रिय बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण, सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा, मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं.