द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट आज घोषित किया. इस साल दसवीं में कुल 99.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बोर्ड ने तीन अगस्त यानी आज आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं. दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
सीबीएसई 10वीं के 21.5 लाख छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट –digilocker.gov.in पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं. इस साल कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. इस साल बिना परीक्षा के पिछली कक्षाओं में छात्रों की परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है.
ये है साल 2020 का पासिंग प्रतिशत
पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 फीसदी रहा था.