PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास वन अन्ने मार्ग पर जदयू कोटे के सभी मंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है। बैठक शुरू हो गई है और जेडीयू कोटे के लगभग सभी मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं।
वही सहकारिता मंत्री मदन सहनी ने कहा की मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री का आना कोई बड़ी बात नहीं है। बैठक के बाद स्पष्ट हो जायेगा की ये बैठक क्यों बुलाया गया है। वहीं खाद्य एवम उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से अपने विभाग के संबंधित कार्यों से मिलने जा रही हूं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट